नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Parimarjan Plus Return Process 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जब किसी जमाबंदी का परिमार्जन प्लस सुधार के लिए किया जाता है तो उसमें से 90% आवेदन को राजस्व अधिकारी वापस कर देते हैं आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि राजस्व अधिकारी आवेदन को क्यों वापस करते हैं। राजस्व अधिकारी के कुछ ऐसे ही काम का हम पर्दाफाश करेंगे इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
READ ALSO
- Bhumi Lagaan Kaise Jama Kare : भूमि लगान की प्रक्रिया में हुआ बदलाव, लगान नहीं जमा करने पर होगा भूमि नीलाम।
- Bhumi Survey Necessary Document: बिहार भूमि सर्वे में रैयत को की चिंता हुई खत्म, नहीं देना होगा ये दस्तावेज।
- Bihar Land Survey Issue: वेबसाइट ठप और ऑफलाइन आवेदन की चुनौतियाँ बढ़ गई, अब क्या होगा।।
- Bhumi Survey Band : DLRS भूमि सर्वे की साइट बंद, भूमि रैयत हो गए परेशान, दलालों की होने लगी कमाई शुरू।
ज्यादातर लोग अपनी जमाबंदी को ऑनलाइन में लाने के लिए या ऑनलाइन पर आए हुए जमाबंदी में सुधार के लिए परिमार्जन प्लस करवाते हैं। लेकिन उनके आवेदन को राजस्व अधिकारी के द्वारा Parimarjan Plus Return Process कर दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इसी बात पर चर्चा करेंगे कि राजस्व अधिकारी परिमार्जन प्लस को क्यों वापस करते हैं?
Parimarjan Plus Return Process 2024 – परिमार्जन प्लस को रिटर्न करने का मुख्य कारण क्या हो सकता है?
यहां परिमार्जन प्लस को रिटर्न करने के मुख्य कारणों की सूची दी गई है:
- आवेदन में गलत दस्तावेज अपलोड करने के कारण
- आवेदन में सही लगान नहीं भरने के कारण
- आवेदन का जमाबंदी रजिस्टर 2 से नहीं मिलने के कारण
- घोषणा पत्र अपलोड नहीं करने के कारण
- ज्यादा रकबा भरने के कारण
- नाम में गलती करने के कारण
- रजिस्टर 2 के हिसाब से नाम नहीं मिलने के कारण
- पुराने रसीद अपलोड नहीं करने के कारण
- दस्तावेज साफ-साफ अपलोड नहीं करने के कारण
- बिका हुआ जमीन का परिमार्जन करवाने के कारण
- राजस्व कर्मचारी को घूस नहीं देने के कारण
ऊपर बताए गए कारणों में सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक कारण राजस्व कर्मचारी को घूस नहीं देना है। वर्तमान समय में भ्रष्टाचार के कारण कई मामलों में बिना घूस के काम नहीं हो पाता है। विशेष रूप से सरकारी कामों में घूस का दबाव इतना बढ़ चुका है कि बिना पैसे दिए अधिकांश कार्यों में अडचने उत्पन्न की जाती हैं। यदि किसी रैयत ने घूस नहीं दी तो उनके आवेदन में कोई न कोई समस्या उत्पन्न करके उसे लंबित कर दिया जाता है। यही कारण है कि गरीब रैयतों के लिए परिमार्जन प्लस जैसे काम पूरे करना कठिन हो जाता है।
यह स्थिति बिहार जैसे कई अन्य राज्यों में भी देखी जा रही है, जहां भ्रष्टाचार सरकारी कामकाजी प्रक्रियाओं में बहुत गहरे तक समाया हुआ है।
परिमार्जन प्लस रिटर्न होने के बाद उसे दोबारा राजस्व विभाग में कैसे भेजें?
एक बार जब आपके आवेदन में कोई कमी निकाल कर उसे वापस कर दिया जाता है तो फिर उसको Parimarjan Plus Return Process किया जाता है ऊपर के गलतियों को सुधार कर तथा लगान रसीद और दस्तावेज को दोबारा स्कैन करके अपलोड करके और राजस्व कर्मचारी के आईडी पर भेज दिया जाता है। इसके बाद दोबारा राजस्व कर्मचारी यह निर्णय लेते हैं कि उसे परिमार्जन प्लस को करना है अथवा रिजेक्ट कर देना है।
परिमार्जन प्लस क्यों किया जाता है?
परिमार्जन प्लस करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि यदि आपका कोई जमाबंदी ऑनलाइन में उपलब्ध नहीं है तो आप उसे परिमार्जन प्लस के माध्यम से उपलब्ध करवा सकते हैं। यदि आपका लगन अपडेट नहीं हुआ है तो परिमार्जन प्लस के माध्यम से उसे लगन को आप अपडेट करवा सकते हैं या एक जमाबंदी पर दो या दो से अधिक रिटो के नाम होते हैं लेकिन उसे ऑनलाइन में केवल एक रैयत का नाम दिखे तो परिमार्जन प्लस के माध्यम से सभी रहियतों के नाम को जोड़ा जा सकता है।
यदि भूमि का रकबा या खाता खेसरा में कोई त्रुटि है तो परिमार्जन प्लस के माध्यम से उसे सुधारा जा सकता है। परिमार्जन प्लस की प्रक्रिया हाल ही में लॉन्च की गई है जिसकी मदद से रैयत ऑनलाइन में उपलब्ध नहीं जमाबंदी को भी दोबारा ऑनलाइन में ला सकते हैं और उसका ऑनलाइन रसीद का प्रोसेस कर सकते हैं।
Important Link
Parimarjan Plus Return Process | Click Here |
Join Me on Instagram | Click Here |
Join Me On Facebook | Click Here |
निष्कर्ष: इस प्रकार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Parimarjan Plus Return Process 2024 से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया हूं जिसमें हमने आपको परिमार्जन प्लस के रिटर्न होने के मुख्य कारण राजस्व विभाग में दोबारा भेजने के नियम और परिमार्जन प्लस क्यों किया जाता है इसके बारे में जानकारी दिया हूं हमें उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आया होगा। कृपया आर्टिकल को जरुर शेयर करें।