BhuNaksha Bihar New Portal Launch 2024 ( नया) : बिहार भूमि के नक्शा का नया पोर्टल हुआ लॉन्च, अब सारा नक्शा मिलेगा एक ही जगह।

BhuNaksha Bihar New Portal Launch ( नया) : बिहार भूमि के नक्शा का नया पोर्टल हुआ लॉन्च, अब सारा नक्शा मिलेगा एक ही जगह।

BhuNaksha Bihar New Portal Launch: बिहार में भूमि नक्शा देखने के लिए नया पोर्टल लॉन्च हो चुका है पहले लोगों को भूमि का नक्शा के लिए ऑफिस और दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन सरकार ने इस व्यवस्था को अब ऑनलाईन उपलब्ध करवा दिया है ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से बिहार भूमि के नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने भूमि के खाता और खेसरा का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिस पर क्लिक करके आप आसानी से भूमि के नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं अथवा भूमि नक्शा के द्वार स्टॉप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

BhuNaksha Bihar New Portal Launch 2024 || विशेषता

हेलो दोस्तों मेरा नाम है लालबाबू कुमार और मैं पेशे से एक ब्लॉगर हूं मैं पिछले तीन वर्षों से लगातार वेबसाइट क्रिएट करता हूं और उसे पर ब्लॉक पोस्ट करता हूं हमारे ब्लॉग में एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान की जाती है। आप एकदम आंख मूंद कर हमारे आर्टिकल पर विश्वास कर सकते हैं।

दोस्तों बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ रही है ऐसे में बिहार में भूमि के नक्शा के लिए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था और सभी लोग सरकारी दफ्तर पर काफी भीड़ लगा देते थे इन सब समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार ने एक नया पोर्टल (bhunaksha.bihar.gov.in) लॉन्च किया है।

इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से अपने भूमि का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं इस पोर्टल की मुख्य विशेषता यह है कि इस पर कुल मिलाकर 4944 नक्शा को अपलोड किया गया है और 4089 नक्शा का बाउंड्री वेरिफाइड हो चुका है। आप इस पोर्टल पर खाना पूरी पर्चा को भी देख सकते हैं जिसकी कुल संख्या 3769 है।

BhuNaksha कैसे डाउनलोड करें।

बिहार भूमि के भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप सूची:

  1. सबसे पहले bhunaksha.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद “व्यू मैप” (हरा रंग) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब अपना जिला सेलेक्ट करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें।
  4. उसके बाद, अपने सब-डिस्ट्रिक्ट (उप-क्षेत्र) को चुनें।
  5. फिर, अपना सर्कल, मौजा, और कर प्रकार सेलेक्ट करें:
    • सर्वे प्रकार में दो विकल्प होते हैं:
      • Revisional Survey
      • Cadastral Survey
        अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से एक का चयन करें।
  6. जैसे ही आप चयन करेंगे, आपके सामने स्क्रीन पर नक्शा दिखाई देगा।
  7. नक्शे को अपनी सुविधा अनुसार ज़ूम इन और ज़ूम आउट करके देखें।
  8. भूमि विवरण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नक्शे का उपयोग करें।
  9. नक्शा डाउनलोड करें और यदि आवश्यक हो तो इसे प्रिंट करके रखें।

BhuNaksha Bihar New Portal Launch 2024 Direct Links

भूमि नक्शा डाउनलोड करें।क्लिक करें।
हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें।क्लिक करें।
हमारे ग्रुप सत्यमेव जयते से जुड़े।क्लिक करें।

इस प्रकार से दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको BhuNaksha Bihar New Portal Launch 2024 से संबंधित सभी सटीक और सही जानकारी प्रदान किया हूं और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत मदद करेगी कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के भी जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top