नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Revenue Officer Ki sachchai के बारे में बताएंगे। सरकार रेवेन्यू ऑफिसर को काम करने के लिए मोटी तनख्वाह देती है लेकिन इनका सीक्रेट प्लान ज्यादातर आम जनता को नहीं पता होता है जिससे वह ठगी का शिकार होते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेवेन्यू ऑफिसर की सच्चाई के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल में बने रहिए।
दोस्तों राजस्व विभाग में रेवेन्यू ऑफिसर का पद एक बड़ा पद होता है जिसे सीओ साहब भी कहा जाता है। रेवेन्यू ऑफिसर साहब को सरकार काम के बदले एक मोटी तनख्वाह देती है लेकिन पैसे कमाने के उनके सीक्रेट प्लान कुछ गजब होते हैं यह लोग बिना पैसे का कोई भी काम नहीं करते हैं। Revenue Officer साहब बिना पैसा लिए निम्नांकित में से कोई भी काम नहीं करते है।
READ ALSO
- Kaithi Lipi: बिहार भूमि सर्वे में कैथी लिपि वाले दस्तावेज के समस्या का हुआ समाधान, देखिए नया खबर।
- Parimarjan Plus Return Process 2024: 90% परिमार्जन प्लस को राजस्व अधिकारी करते है रिटर्न, जानिए क्या है मुख्य कारण।
- Bhumi Lagaan Kaise Jama Kare : भूमि लगान की प्रक्रिया में हुआ बदलाव, लगान नहीं जमा करने पर होगा भूमि नीलाम।
- Bhumi Survey Necessary Document: बिहार भूमि सर्वे में रैयत को की चिंता हुई खत्म, नहीं देना होगा ये दस्तावेज।
रेवेन्यू ऑफिसर के “बिना पैसे” न होने वाले काम: Revenue Officer Ki sachchai
रेवेन्यू ऑफिसर निम्नलिखित काम पैसे लिए बिना बिल्कुल नहीं करते:
- भूमि के दाखिल खारिज को जानबूझकर लंबे समय तक पेंडिंग रखना।
- परिमार्जन प्लस का निपटारा न करके इसे लटकाए रखना।
- जाति प्रमाण पत्र को 8 दिनों के बाद रिजेक्ट कर देना और अनावश्यक प्रमाण मांगना।
- आय प्रमाण पत्र बिना घूस लिए ₹1,20,000 से कम का नहीं बनाना।
- अपने जान-पहचान और परिचितों का कोई भी प्रमाण पत्र 1 घंटे के अंदर बना देना।
- अंजान लोगों के आवेदन को जानबूझकर पेंडिंग रखना या रिजेक्ट कर देना।
- ज्यादा पैसे लेकर गलत को सही और सही को गलत साबित करना।
- घूस के दम पर एक ही दिन में जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र तैयार करना।
ऊपर की जानकारी से आप आसानी से समझ सकते हैं दोस्तों की Revenue Officer Ki sachchai कितना खराब है।
रेवेन्यू ऑफिसर पैसे लेकर कौन-कौन से काम जल्दी करवा देते हैं?
अगर आप रेवेन्यू ऑफिसर को पैसे देते हैं, तो ये आपके सभी काम आसानी से और जल्दी कर देंगे। जैसे:
- दाखिल खारिज की प्रक्रिया के लिए ₹5000 या उससे अधिक की घूस लेना।
- जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹300 लेना। अगर ₹300 नहीं दिए, तो आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा, जबकि ये सुविधा सरकारी तौर पर मुफ्त है।
- परिमार्जन प्लस के सही उत्तर को भी बिना पैसे लिए रिटर्न कर देना।
- आपत्ति लगे दाखिल खारिज को पैसे लेकर आगे बढ़ा देना।
- किसी भी प्रकार की आपत्ति को हटाने के लिए घूस लेना और तुरंत कार्रवाई करना।
- विवादित भूमि का भी घूस लेकर दाखिल खारिज कर देना।
- भूमि विवाद के मामलों में हमेशा बड़े और पैसे वाले लोगों का साथ देना।
- गरीब और बेसहारा लोगों को न्याय देने के बजाय उन्हें डांट कर भगा देना।
रेवेन्यू ऑफिसर की यह कार्यशैली दर्शाती है कि जनता के लिए मुफ्त सुविधाओं को भी कैसे “कमाई का जरिया” बना दिया जाता है।
दोस्तों मैं एक जन सेवा केंद्र चलाता हूं और जनता की समस्याओं को सुनता हूं और उनका समाधान निकालने की कोशिश करता हूं इसलिए मुझे रेवेन्यू ऑफिसर की एक-एक सच्चाई के बारे में पता रहता है और यह सभी जानकारी में अपनी अनुभव के आधार पर शेयर करता हूं।
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार की सीमा
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में काफी ज्यादा भ्रष्टाचारी देखने को मिलती है या भ्रष्टाचार का लेवल दलाल से मुख्य अधिकारी तक जुड़ा हुआ है। अभी हमने ऊपर Revenue Officer Ki sachchai के बारे में आपको जानकारी दिया और बताया कि पैसे के कौन-कौन से कम ऐसे हैं जो बहुत जल्दी कर दिए जाते हैं तथा ऐसा नहीं देने पर कौन-कौन से कम को लंबित रखा जाता है और अस्वीकृत कर दिया जाता है।
दोस्तों बिहार में भ्रष्टाचार की सीमा काफी ज्यादा बढ़ रही है यह स्थिति में सुधार की जरूरत है और अगर सुधार नहीं होता है तो आने वाले दिनों में बिहार में गरीब और कमजोर लोगों को न्याय नहीं मिलेगा और यह लोग निरंतर रूप से गरीब होते चले जाएंगे जिस समाज के संरचना में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा जहां एक और अमीर लोग और दूसरे और गरीब लोगों का एक वर्ग बन जाएगा। ऐसी समस्याओं का समाधान पाने के लिए केवल सरकार ही नहीं बल्कि आम जनता को भी सक्रिय रूप से जागरूक होना पड़ेगा।
निष्कर्ष, किस प्रकार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार में Revenue Officer Ki sachchai के बारे में अपने अनुभव के आधार पर एकदम सटीक और सही जानकारी दिया हूं और यह जानकारी आपको भी पसंद आएगी।