DLRS Bhumi Survey Start Today: बिहार में भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर के बाद बंद हो गया था क्योंकि DLRS की वेबसाइट पर डिस्क फुल बता रहा था और सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था।
इसीलिए काफी लोग परेशान हो रहे थे और सर्वे शिविर में काफी भीड़ लग रही थी और काफी लोग को दलाल परेशान कर रहा है, ज्यादा पैसा ले था था लेकिन 4 नवंबर से दुबारा DLRS की वेबसाइट को चालू कर दिया है आपलोग दुबारा से आवेदन कर सकते है। आज के आर्टिकल में हम आपको आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
DLRS Bhumi Survey Start Today || 4 नवंबर से शुरू हो गया डीएलआरएस की वेबसाइट।
हेलो दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि डीएलआरसी की वेबसाइट को 4 नवंबर से दोबारा शुरू कर दिया गया है क्योंकि सरकार ने इस वेबसाइट के स्पेस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी किया है अभी वेबसाइट बहुत ही सॉफ्टली और आराम से कम कर रही है आप सभी सीएससी मित्र जल्दी से जल्दी इस वेबसाइट पर जाकर और आवेदन को कंप्लीट करें।
इन्हें भी पढ़ें।
- Bhumi Survey New Amin 2024 : सर्वे के लिए नियुक्त किए गए नए अमीन के खिलाफ होगा सख्त कार्रवाई, देखिए क्या है नया खबर।
- Khatiyan Download Kare 2024 : बिहार में भूमि सर्वे खतियान मिल गया, जल्दी यहां से डाउनलोड करें।
- Bihar Sarkari Bhumi Kabja 2024 : बिहार में सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जमींदारों का होगा पर्दाफाश, देखिए पूरी जानकारी।
- Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 : जमाबंदी धारी की बल्ले बल्ले, भूमि परिमार्जन की प्रक्रिया हो गई है तेज, पेंडिंग रखने पर होगी CO और कर्मचारियों पर कार्रवाई।
आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि DLRS Bhumi Survey Start Today हो चुका है बिहार सरकार ने इस पर 7 दिन तक लगातार काम किया और इसे सुचारु रूप से चलने का कार्य किया है इसके लिए हम बिहार सरकार के आभारीहैं । अब हम सरकार से बस यह उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी वेबसाइट जल्दी से जल्दी सभी फॉर्म को अपलोड कर ले और बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया करने में आसानी हो।
DLRS Bhumi Survey Start Today सर्वे का स्टेटस कैसे चेक करें?
DLRS Bhumi Survey Start Today हो चुका है और आप सभी लोग यदि पहले आवेदन किए हैं तो आप आराम से इसका स्टेटस चेक करते हैं स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको dlrs.bihar.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपलोड किए गए घोषणा का स्टेटस चेक करें पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आपके लिए करेंगे तो आपके सामने इंटर रेफरेंस आईडी का एक ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आप अपना आईडी नंबर दर्ज करके और सर्च बटन पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस पेज से आप वंशावली हेतु पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं और घोषणा पत्र भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
भूमि सर्वे के लिए आवेदन कहां से करें?
भाई लोग आप सभी को भूमि सर्वे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने नीचे बहुत ही अच्छी तरीके से प्रक्रिया को समझा दिया हूं:
- आवेदन की शुरुआत:
- भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 से पुनः शुरू हो गई है।
- आवेदन के लिए वेबसाइट: dlrs.bihar.gov.in
- प्रवेश और प्रारंभिक चरण:
- वेबसाइट पर जाने के बाद, “स्वैग घोषणा हेतु प्रपत्र 2 समर्पित करें” लिंक पर क्लिक करें।
- प्रपत्र में जानकारी भरें:
- खुलने वाले नए पेज पर निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:
- नाम
- जिला
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- ईमेल आईडी
- इसके बाद “वेरीफाई मोबाइल” पर क्लिक करें।
- खुलने वाले नए पेज पर निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:
- ओटीपी सत्यापन:
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी दर्ज कर, “सबमिट” पर क्लिक करें।
- जिला और अंचल का चयन:
- आपके सामने जिला चुनने का विकल्प आएगा।
- अपने जिला और अंचल कार्यालय का चयन करें।
- मौजा चयन:
- मौजा को चुनें।
- खाता और खेसरा विवरण भरें:
- केवल एक ही खाता और खेसरा का विवरण भरें। एक बार में एक से अधिक खाता और खेसरा भरने का विकल्प नहीं है।
- सभी खाता और खेसरा के विवरण एक-एक करके भरें।
- घोषणा पत्र अपलोड करें:
- घोषणा पत्र को स्कैन कर तीन एमबी से कम का पीडीएफ बनाएं और अपलोड करें।
इन चरणों का पालन कर आप आसानी से भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Direct Link
भूमि सर्वे के लिए आवेदन लिंक | क्लिक करें। |
हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़े। | क्लिक करें। |
इस प्रकार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे पहले भूमि सर्वे की जानकारी प्रदान किया हूं हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी काफी ज्यादा पसंद आएगी तथा इस जानकारी की मदद से आप सर्वे की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्त के बीच जरूर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों।