Bhumi Survey New Amin 2024 : बिहार सरकार ने अगले 5 से 10 वर्षों के अंदर बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया को कंप्लीट कर देगी इसीलिए सरकार ने अस्थाई रूप से सर्वे करने वाले नए अमीन का नियुक्ति किया है जो अमीन अब घूसखोरी का धंधा शुरू कर दिए हैं।
अभी तक बिहार में जमीनी स्तर पर भूमि सर्वे की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है केवल ऑनलाइन हो रही है इसी में सर्व अमीन फर्जी करने के लिए नए तौर तरीके अपना रहे हैं खबर सामने आ रही है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सभी सीएससी सेंटर वालों से यह लोग घूसखोरी कर रहे हैं और पब्लिक से ऑनलाइन आवेदन करने के मोटे रकम वसूल जा रहे हैं।
Bhumi Survey New Amin 2024 || सर्व अमीन के खिलाफ क्या शिकायत आ रही है?
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे नए आर्टिकल पर स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bhumi Survey New Amin 2024 के प्रमुख कर्मियों को उजागर करेंगे यह सभी जानकारी हमने जमीनी स्तर पर उपस्थित होकर इकट्ठा किया है तथा ऐसा काम हमारे साथ हो चुका है और यह मेरे ऊपर भी बीत चुका है इसलिए या आर्टिकल में लिख रहा हूं।
दोस्तों यह जानकारी समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर ब्लॉक के लदौरा पंचायत का है। लदौरा पंचायत के अंतर्गत भूमि का सर्वे करने के लिए गौरव कुमार नाम के अमीन को नियुक्त किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गौरव कुमार लदौरा के अलावा रामपुर, कल्याणपुर और मिर्जापुर का भी सर्वे करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें।
- Khatiyan Download Kare 2024 : बिहार में भूमि सर्वे खतियान मिल गया, जल्दी यहां से डाउनलोड करें
- Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 : जमाबंदी धारी की बल्ले बल्ले, भूमि परिमार्जन की प्रक्रिया हो गई है तेज, पेंडिंग रखने पर होगी CO और कर्मचारियों पर कार्रवाई।
- Bihar Sarkari Bhumi Kabja 2024 : बिहार में सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जमींदारों का होगा पर्दाफाश, देखिए पूरी जानकारी।
- DLRS Bihar Bhumi Survey 2024: बंद हो गया बिहार भूमिसर्वे का काम, जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया भुगतना होगा ये परिणाम।
इन्होंने सर्वे वाले सभी गांव में सारे सीएससी सेंटर का पता किया और सबसे कनेक्ट किया। कनेक्ट करने के साथ इन्होंने सीएससी केंद्र संचालक के मालिक से बातचीत की और बताया कि हम आपको भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए काम देंगे जिसमें यदि आपके गांव के कोई व्यक्ति आपसे ऑनलाइन करवाने आता है तो आप उसे ₹200 प्रति दस्तावेज की दर से रेट चार्ज करेंगे।
उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति के पास 10 दस्तावेज है तो उसे आपको ₹2000 की राशि वसूल करनी है। उसमें से 50% आपको मुझे देना है तथा 50% आपको रख लेना है सामान्य व्यक्ति के लिए यह राशि काफी ज्यादा थी एक दस्तावेज के लिए ₹200 लेना बहुत अनुचित था इसीलिए हमने इसका विरोध किया क्योंकि हम भी एक सीएससी संचालक है।
गौरव कुमार ने जिन व्यक्तियों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया वह केवल उसका प्रमोशन करते थे और यदि कोई व्यक्ति उनसे कॉल करके जमीन संबंधित किसी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करता था तो वह उसे केवल उसी सीएससी केंद्र संचालकों का नाम बताते थे जिनके साथ उनका डील फाइनल था और इस प्रकार से एक व्यक्ति से ₹2000 से भी ज्यादा रकम वसूल जाते थे।
यह फर्जी काम करने में गौरव कुमार विशेष भूमिका निभा रहे थे हमने कई सारे पंचायत के Bhumi Survey New Amin 2024 से भी बातचीत किया लेकिन इस तरह का सिस्टम वहां नजर नहीं आया। लेकिन बहुत सारे ब्लॉक के जो सरकारी अमीर नियुक्त हुए हैं वह जनता के साथ अनैतिक रूप से गलत पैसा ठग रहे हैं सरकार को इन पर कड़ी निगाह रखनी चाहिए तथा गलत पैसा वसूली करने वाले और गलत सर्वे करने वाले अमीन पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
क्या अमीन के गलत रवैया से हो सकेगा सर्वे का काम पूरा?
अमीन के इस रवाइयों से सर्वे की प्रक्रिया में बाधा आएगी क्योंकि जो पब्लिक इन्हें पैसा देगा उनका काम यह करेंगे और जो पैसा नहीं देगा उनका काम यह लटका देंगे। आपको याद होगा 1960 के दशक में रिविजनल सर्वे किया गया था जो बिहार के कई ब्लॉक के बहुत सारे ऐसे गांव हैं जिसमें यह सर्वे कंप्लीट नहीं हो पाया क्योंकि इस सर्वे में बहुत ज्यादा मात्रा में फर्जीवाड़ा किया गया था।
हमें पुराने दिनों से सीख लेनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए ऐसे गलत अमीन की वजह से सर्वे की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है इसीलिए ऐसे अमीन को बर्खास्त करना चाहिए।
Bhumi Survey New Amin 2024 Important Links
भूमि सर्वे के लिए आवेदन करें। | क्लिक करें। |
भूमि सर्वे आवेदन स्थिति देखें। | क्लिक करें। |
हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें। | क्लिक करें। |
ग्रुप से जुड़े। | क्लिक करें। |
निष्कर्ष: इस प्रकार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको एकदम सटीक और सही जानकारी प्रदान किया हूं। ग्राउंड लेवल पर जाकर हमने ये जानकारी इकट्ठा किया हूं। हमें उम्मीद है को आपको ये जानकारी पसंद आया होगा कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें। धन्यवाद।