Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 : बिहार में भूमि परिमार्जन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है पहले परिमार्जन में काफी समय लग जाता था परंतु Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी जमाबंदीधारी का परिमार्जन बहुत ही तेज गति से किए जाने का निर्देश सरकार की तरफ से दिया गया है।
यदि किसी अंचल कार्यालय का कर्मचारी और सीओ साहब परिमार्जन को अधिक समय तक पेंडिंग रखते हैं तो उन पर तत्काल प्रभाव से करवाई किया जाएगा और अधिक समय तक पेंडिंग रखने का उचित कारण मांगा जाएगा। ऐसे में सभी जमाबंदी धारी जिनका खाता और खेसरा बिहार भूमि की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो पाया है वैसे सभी लोग परिमार्जन के माध्यम से अपने पुराने ऑफलाइन कटे हुए रसीद को ऑनलाइन में सुधार करवा सकते हैं।
Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 || परिमार्जन प्लस पर आधारित है राकेट सिस्टम
पुराने परिमार्जन व्यवस्था को सुधार करके अब नई व्यवस्था लॉन्च किया गया है जिसका नाम परिमार्जन प्लस है परंतु वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत भूमि परिवर्तन Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 लागू हो चुका है जिसके अंदर परिमार्जन की व्यवस्था को जितना जल्दी हो सके कंप्लीट किया जाए ताकि बिहार में होने वाली भूमि सर्वे की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके ऐसे में आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है यह काम बहुत तीव्र गति से हो रहा है।
यदि आपने अपने जमीन के ऑफलाइन रसीद को अपडेट नहीं करवाया है तो कृपया किसी साइबर कैफे पर जाकर जल्दी से जल्दी अपने ऑनलाइन रसीद को अपडेट करवा ले ताकि आप दोबारा से रसीद कटवा सकते हैं और अपने जमीन का समय अनुसार टैक्स भर सकते हैं। बिहार में असंवैधानिक और अनैतिक तरीकों से भूमि माफिया ने भूमि पर कब्जा किया है इसीलिए उन्हें भय बना हुआ है कि सर्वे की प्रक्रिया होने के उपरांत उनका जमीन उनके कब्ज में नहीं रह जाएगा अतः वे सभी लोग सरकार का गलत तरीके से विरोध कर रहे हैं एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार का विरोध करना गलत नहीं है लेकिन अपनी उचित मांगों के लिए सरकार का विरोध करना चाहिए।
परिमार्जन प्लस किस प्रकार से काम करता है?
Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जमाबंदी धारी रैयत अपना भाग संख्या और पृष्ठ संख्या डालकर अपने डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं और उसके आधार पर बॉक्स के अंदर बने खाता और खसरा वाले हिस्से में खाता खेसरा और रकबा को भरकर फॉर्म को आगे बढ़ा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें।
- DLRS Bihar Bhumi Survey 2024: बंद हो गया बिहार भूमिसर्वे का काम, जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया भुगतना होगा ये परिणाम।
- Jamin Kevala New Update 2024: सबका टूटेगा जमीन रजिस्ट्री का केवाला, जल्दी कर लें ये काम वरना बाद में झेलना होगा भारी नुकसान।
Dakhil Kharij Kaise Kare 2024 : दाखिल खारिज की प्रक्रिया के पुराने नियमों में किया गया बदलाव, अब ऐसे होगा दाखिल खारिज।
इसमें ड्राफ्ट की फैसिलिटी दिया गया है यदि आपका भाग संख्या और पृष्ठ संख्या बिहार भूमि की वेबसाइट पर अपडेट नहीं है तो आप एक नया ड्राफ्ट बना सकते हैं जिसमें यदि आपके पास पुराने रसीद का कटा है तो उसे ब्यौरा को भर सकते हैं इसमें सबसे पहले आपको जमाबंदी धारी रैयत का नाम इसके बाद उसके पिता का नाम उसकी जाति और उसका एड्रेस लिखकर आगे बढ़ना होता है आगे बढ़ाने के बाद आपको जमीन का विवरण और उसका चौहद्दी सटीक तरीके से भरना है।
आपको ऑफलाइन फॉर्म भर के तथा स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है सारा फॉर्म अब ऑनलाइन भर सकते हैं सभी डिटेल्स को भरने के बाद आप अपने पुराने ऑफलाइन रसीद और दस्तावेज का स्कैन हार्ड कॉपी अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं इसके बाद आपका एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाता है जी एप्लीकेशन नंबर की मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 || परिमार्जन प्लस को दोबारा अपडेट कर सकते हैं या नहीं।
यदि आप परिमार्जन प्लस को एक बार सारा डिटेल सबमिट कर देते हैं और उसमें कोई ऐसा डिटेल जो आपसे गलत हो जाता है तो सबसे पहले यह रेवेन्यू ऑफिसर के पास जाता है और वहां से रेवेन्यू ऑफिसर डिटेल चेक करने के लिए उसे कर्मचारियों के पास भेजता है सारा डिटेल चेक करके पुनः कर्मचारी रेवेन्यू ऑफिसर के पास भेजता है इसके बाद यदि उसमें कोई कमी होती है तो आवेदन करता के यूजर आईडी पर उसे वापस कर दिया जाता है।
दोबारा से आवेदन करता उसे आवेदन में सुधार करके आवेदन को आगे भेज देता है लेकिन ध्यान रखने वाली मूल बातें यह है कि यदि आप किसी जमाबंदी का एक बार परिमार्जन करवा देते हैं और वह एप्लीकेशन कंपलीट हो जाता है और उसमें सुधार हो जाता है और दोबारा फिर से आप किसी और दूसरे मिस्टेक को सुधार करवाना चाहते हैं तो इस गलती का सुधार नहीं हो पता है क्योंकि ऑनलाइन जमाबंदी को केवल एक बार सुधर जा सकता है दोबारा नहीं सुधर जा सकता है इसलिए आवेदन किसी अनुभवी व्यक्ति के माध्यम से करवाना आवश्यक होता है।
Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 की मदद से जमाबंदी की किन-किन गलतियों को सुधारा जा सकता है।
इस व्यवस्था के तहत परिमार्जन की निम्नलिखित गलतियों को सुधारा जा सकता है:
- खाता और खेसरा को सुधारा जा सकता है।
- रखवा को सुधारा जा सकता है।
- चौहद्दी को सुधारा जा सकता है।
- रैयत धारी के नाम में परिवर्तन किया जा सकता है जो रजिस्टर 2 पर लिखा हुआ हो।
- लगान को अपडेट किया जा सकता है।
- अन्य खाता और खेसरा का विवरण भी अपडेट किया जा सकता है।
Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 Important links
परिमार्जन प्लस के लिए आवेदन करें। | क्लिक करें। |
परिमार्जन के लिए आवेदन करें। | क्लिक करें। |
भूमि संबंधित विवरण के लिए हमसे जुड़े। | क्लिक करें। |
निष्कर्ष: इस प्रकार से दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bhumi Parimarjan Rocket System 2024 के बारे में बहुत ही सरल व आसान शब्दों में विस्तार से एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान किया हूं हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बिल्कुल अच्छा लगेगा कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें। दोस्तों शेयर करने से हमारा मनोबल बढ़ता है और हम आपके लिए एकदम सही और सटीक जानकारी इकट्ठा करते हैं ताकि आपको आसानी हो कृपया जरूर से जरूर शेयर करें।